कौन है गौरव रणदिवे ?

इंदौर के पलासिया क्षेत्र के एक मध्यमवर्गीय रणदिवे परिवार में गौरव रणदिवे का जन्म हुआ।कहते है,कि “पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते है” इसी उक्ती को गौरव ने बचपन से ही चरितार्थ करना शुरू कर दिया था।प्राथमिक शिक्षा के दौर में ही सभी बच्चों में उनकी अलग पहचान बन रही थी।हाईस्कूल और विश्वविधालयीन शिक्षा के दौरान उनका व्यक्तित्व लगातार निखरता जा रहा था,कुशाग्र बुद्धि के धनी गौरव रणदिवे ने बीकॉम व एमबीए की उपाधी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से प्राप्त की। महाविधालयीन अध्ययन के दौरान गौरव ने अपने मूल संस्कार व विचारों के प्रभाव से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर आकर्षित हुए और स्वयंसेवक के रूप में जुड़ गय।सन् २००० में गौरव छात्र राजनीति की प्राथमिक पाठशाला -अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़ ग़य।उनकी कार्यक्षमता व संगठन कौशल और प्रभावी चुम्बकीय व्यक्तित्व के कारण विधार्थी परिषद ने उन्हें शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविधालय इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। साथ ही उन्होंने इंदौर छात्रावास इकाई का अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन भी किया।इसके पश्चात् मध्यप्रदेश के सबसे बड़े महाविधालय अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविधालय के छात्रसंघ के सचिव चुने गए। इस पद के दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान लगभग 8000 छात्रों के कल्याण हेतु निरंतर कार्य किया।तत्पश्चात् छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में लगभग 12000 छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा व सुविधाओं के लिए संघर्ष कर उन्हें अपना हक़ दिलवाया। तत्पश्चात ए॰बी॰वी॰पी॰ ने उन्हें विभाग संयोजक का बड़ा दायित्व सौंपा जो उन्होंने इंदौर,धार,खरगोन,बड़वानी के प्रभारी के रूप में बखूबी निभाया और छात्रों को विधार्थी परिषद के तले संगठित कर परिषद को मज़बूती व विस्तार दिया। विभिन्न छात्र संगठनों की चुनौतियों के बावजूद गौरव ने लगातार छात्रों की बेहतरी के लिए जोश व उत्साह से कार्य किया और बेहतर शिक्षा सुविधाएँ साथ ही खेल और छात्रावास सुविधाएँ दिलवायी। अपने लगातार समर्पित भाव से किए गए कार्यों से अपने कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल बनाया।

और इसी के साथ गौरव रणदिवे के रूप में परिषद के माध्यम से मालवा अंचल के राजनीतिक क्षेत्र में एक बेहद शांत,कर्मठ,प्रतिभाशाली व संभावना से भरपूर एक गौरवशाली सितारा उभरा…

तत्पश्चात् राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए, गौरव रणदिवे का पर्दापण विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी ‘भारतीय जनता पार्टी’ की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश के मंत्री के रूप में हुआ। प्रदेश मंत्री रहते हुए रणदिवे ने लगातार संगठन को मज़बूत करने व युवाओं को भाजपा युवा मोर्चा से जोड़ने के लिए कार्य किया।

प्रदेश मंत्री के सफल कार्यकाल के बाद भाजपा संगठन ने रणदिवे को भाजपा युवा मोर्चा मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष का नवीन दायित्व सौपा..प्रदेश उपाध्यक्ष रहते हुए रणदिवे ने मालवा अंचल में हुए विभिन्न उपचुनाव व 2018 के विधानसभा चुनाव में कार्य किया।

भाजपा युवा मोर्चा मध्यप्रदेश में प्रदेश मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष के सफल कार्यकाल,संगठन कौशल व युवाओं एवं जनमानस के बीच रणदिवे की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा संगठन ने उन्हें 09 मई 2020 को भाजपा इंदौर,नगर के नगर अध्यक्ष का दायित्व दिया…

09 मई 2020 से गौरव रणदिवे भाजपा इंदौर,नगर के अध्यक्ष के रूप में सतत् कार्यरत है…

Scroll to Top